The second match of the day is being played between India vs Scotland in the T20 World Cup. Let us tell you that India is playing against Scotland after the 2007 T20 World Cup. However, that match was washed out due to rain. That is, for the first time today both these teams are playing a match against each other in the field. Let us inform that today Indian captain Virat Kohli has won the toss and has decided to bat first. In this World Cup Kohli, Kohli has won the toss for the first time today.
टी20 विश्व कप में आज दिन का दूसरा मुकाबला भारत बनाम स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है। आपको बता दे की भारत स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2007 के टी20 विश्व कप के बाद खेल रही है। हालांकि वो मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था। यानी की आज पहली बार ये दोनों ही टीमें मैदान में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। बता दे की आज टॉस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता है और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। इस विश्व कप कोहली में कोहली ने आज पहली बार टॉस जीता है।
#T20WorldCup2021 #IndvsScoWC2021 #IndianBowling